Yashasvi Jaiswal के 12 छक्के

yashasvi jaiswal ke 12 chhakke

 IND VS ENG : Yashasvi Jaiswal के 12 छक्के, Alastair Cook ने कहा “मैंने इतने छक्के तो –

यशस्वी जैसवाल ने राजकोट में इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए तीसरे टेस्ट में धमाकेदार पारी खेलते हुए भारत की दूसरी पारी में 214 नाबाद स्कोर रन किए भारतीय ओपनर ने अपनी इस पारी से सभी का दिल जीत लिया जैसवाल ने इस पारी में कुल 12 छक्के लगाए

यशस्वी जैसवाल ने राजकोट में इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए तीसरे टेस्ट में धमाकेदार पारी खेलते हुए भारत की दूसरी पारी में 214 नाबाद स्कोर रन किए भारतीय ओपनर ने अपनी इस पारी से सभी का दिल जीत लिया जैसवाल ने इस पारी में कुल 12 छक्के लगाए जिसे देख 161 टेस्ट खेलने वाले एलिस्टर कुक को मलाल हुआ भारतीय ओपनर ने इस पारी के साथ टेस्ट की एक पारी में सबसे ज्यादा छक्के लगाने के रिकॉर्ड की बराबरी भी की

वहीं कुक ने टी एनटी स्पोर्ट्स से जैसवाल के बारे में बात करते हुए कहा मुझे लगता है कि इस पारी में यशस्वी ने मेरे पूरे टेस्ट करियर से ज्यादा छक्के लगाए हैं बता
दें कि जैसवाल ने 12 छक्के लगाए जबकि एलेस्टर कुक ने अपने पूरे टेस्ट करियर में कुल 11 छक्के ही लगाए हैं कुक टेस्ट क्रिकेट के दिग्गज बैटर्स में शुमार किए जाते हैं कुक ने अपने करियर में कुल 161 टेस्ट खेले हैं जिसमें उनके बल्ले से सिर्फ 11 छक्के ही निकले हैं

हालांकि इस दौरान पूर्व इंग्लिश बैटर ने 1442 चौके लगाए हैं 12 के साथ जयसवाल टेस्ट की एक पारी में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले भारतीय बैटर बन गए हैं इसके अलावा उन्होंने वर्ल्ड क्रिकेट में टेस्ट की एक पारी में सबसे ज्यादा छक्के लगाने के मामले में वसीम अकरम की बराबरी कर ली है अब वसीम अकरम के साथ जैसवाल संयुक्त रूप
से टेस्ट की एक पारी में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने वाले बैटर बन गए हैं

इसके अलावा भारतीय ओपनर एक टेस्ट सीरीज में 20 छक्के लगाने वाले पहले बैटर बने हैं जुलाई 2023 में टेस्ट डेब्यू करने वाले शश्वी जैसवाल ने अब तक सिर्फ सात रेड बॉल मुकाबले खेले हैं शुरुआती मुकाबलों में ही जैसवाल ने कमाल कर दिया है सात मैचों की 13 पारियों में बैटिंग करते हुए भारतीय ओपनर ने 71.65
की औसत से 861 रन बना लिए हैं

इस दौरान उन्होंने दो दोहरे शतक के साथ-साथ तीन शतक और दो अर्ध शतक लगाए हैं जिसमें उनका हाई स्कोर 214 नाबाद रनों का रहा है अब कुक केस स्टेटमेंट पर आपका क्या मानना है और जसवाल की पारी पर आपकी क्या राय है इन दोनों के बारे में अपनी राय हमें कमेंट सेक्शन में बता सकते हैं लाइक करिएगा शेयर करिएगा और स्पोर्ट से जुड़ी तमाम खबरों के लिए सब्सक्राइब करिएगा

Leave a Comment