शादी के 26साल बाद कैसे मिला संतान का सुख महाराज जी की कथा सुनने से जाने पंढरपुर के एक भक्त के पत्रसे – Pandit Pradeep Mishra Sehore |
प्रदीप मिश्रा के भक्तों के पत्र – pradeep mishra ke bhakton ke patr
प्रदीप मिश्रा के भक्तों के पत्र – pradeep mishra ke bhakton ke patr |
T.V के सामने शिवकथा सुनकर बाबा से प्रार्थना करने से कैसे हुई मन्नंतपूरी जाने पुणेके एक भक्तकेपत्र से –
प्रदीप मिश्रा के भक्तों के पत्र – pradeep mishra ke bhakton ke patr –
प्रदीप मिश्रा के पत्र –
श्री शिवाय नमस्तुभयम गौरी शंकर खड़गे मोबाइल नंबर मेरा यह है पुणे कात से गुरुदेव लॉकडाउन के समय पर इतनी तकलीफ रही जॉब चली गई थी सर्विस नहीं थी कई लोग कई महाराज लोग भी हमसे कहते हैं क्या शंकर जी पर जल चढ़ाने से या शिव जी का कोई उपाय करने से कुछ मिल सकता है |
हम महाराज के नाम तो नहीं लेंगे पर उनका भी विश्वास शिव पर नहीं था हमको बार-बार टोकते थे क्या शंकर को जल चढ़ाने से या शिव की पूजन करने से ऐसा हो सकता है पर विश्वास दृढ़ होता है तो बाबा सुनता है नौकरी चली गई थी खाने पीने के भी तकलीफ जब आने लगी केवल |
एक बार शिव महापुराण की कथा टीवी के सामने बैठकर सुनी और बाबा से विश्वास रखकर भरोसा रखकर प्रार्थना करा तो खुद मेरा कोई लेटर नहीं था केवल एक फोन आया और मुझे जॉइनिंग मिल गई और मेरी नौकरी वापस लग गई
गुरुदेव मेरी बेटी जो शंकर जी को मानती नहीं थी पर शिवजी में उसकी रुचि बड़ी व neet का exam दे रही थी निकल नहीं पा रही थी बेटी ने कहा मां मैं NEET का एग्जाम दे रही हूं क्या भोलेनाथ मुझे पास करेंगे मैंने बेटी से कहा सिहोर वाला महाराज कहता है कि मेहनत पूरी करो कर्म पूरा करो अपनी मेहनत में कोई कमी मत करो तो भोलेनाथ साथ जरूर देता है तू परीक्षा की तैयारी कर बेलपत्र में शहद लगाकर शिवजी को चढ़ा और फिर एग्जाम देने के लिए जा |
मेरी बेटी ने खूब मेहनत करी गुरुदेव जैसा आप कहते हो उसी अनुसार पर बिल पत्री में शहद लगाकर मेरी बेटी गई वापस लौट कर आई उसका रिजल्ट आया तो पहली लिस्ट में उसका कोई नाम नहीं आया जब पहली लिस्ट में नाम नहीं आया मेरी
बेटी उदास हो गई उसने कहा मां भोलेनाथ सुनते नहीं है मैंने कहा नहीं शिव की कथा कहती है कि सुनता है दूसरी लिस्ट आई उसमें भी मेरी बेटी का कोई रिजल्ट नहीं आया नाम नहीं आया मेरी बेटी तीसरी लिस्ट का इंतजार करती रही और
तीसरी लिस्ट जब आई तब मेरी बेटी प्रसन्न होकर कहती है मां मैं नीट के एग्जाम में पास हो गई और मेरे बाबा ने मेरी लाज रखी गुरुदेव मैं तो आखिरी में बस यही कहना चाहती हूं कि लुटा दिया भंडार काशी वाले ने और कर दिया मालामाल काशी वाले में शिव सुनता है
बैठो बहन शिव सुनता है केवल आपका भरोसा दृढ़ रहना चाहिए आपका विश्वास डोलना नहीं चाहिए जो भरोसे का पक्का होता है जो विश्वास का पक्का होता है शिव उसके साथ होता है आपका भरोसा कितना पक्का है आपका विश्वास कितना अड़िग है जितना विश्वास दृढ़ होता है उतना शिव आपके करीब में होता है |