Site icon Daily Highlights 365

Shri kaushik ji ke upay

विवादित जमीन पर शुक्रवार को करे शक्तिशाली उपाय, जमीन आपकी हो जायेगी – Shri Kaushik Ji ke upay


यदि किसी को शनि की अड़ैया साढ़े साती लगी है इस कथा को सुने शनिवार के दिन पीपल की पूजा करें और पिपलाद महात्मा का ध्यान करें महात्मा पिपलाद की बड़ी महिमा का वर्णन किया और व कहते शनिश्वर देवता की यदि किसी को पीड़ा लगी हुई है तो शनिवार के दिन यदि आप सात परिक्रमा पीपल की लगाते हैं और महात्मा पिपलाद का पूजन करते हैं भगवान पिपलाद की कृपा से सभी काम बन जाएंगे शनि की पीड़ा समाप्त हो जाएगी आपको जो अभी कथा सुनाई गई है

जैसे शनि पीड़ा कभी जीवन में आवेगी नहीं शनि दुख नहीं देंगे यह आप जो इस कथा को सुनेंगे या सुनाएंगे हर प्रकार से कथा उनका कल्याण करेगी इसमें बिल्कुल भी कोई संशय वाली बात नहीं भगवान शिव ही पिपलाद बन कर के आए हैं तो यह भगवान शंकर के प्रति भक्ति बढ़ने वाली ये कथा ऐसी अद्भुत है पीपल के वृक्ष के नीचे बैठकर भगवान शंकर का महारुद्रा अभिषेक किया जाए तो इससे भी शनि की पीड़ा समाप्त हो जाती है आप नया कोई मकान बना रहे हैं

और मकान रुक रहा है प्लॉट ले लिया आपने मकान को बनाने की व्यवस्था नहीं हो पा रही है या कोई ऐसी असामाजिक ताकतें आपको उस प्लॉट के ऊपर मकान बनवाने नहीं दे रही है कोई लड़ाई है कोई झगड़ा है शुक्रवार के दिन उस भूमि में आप भगवान शंकर का महा रुद्राभिषेक एक जानकार ब्राह्मण के द्वारा करा देते हैं पूजा में आप बैठते हैं तो उस स्थान की जितनी भी रुकावट वो सब समाप्त हो जाती है इतनी बड़ी महिमा भगवान शंकर के पूजन की जिस समय भगवान प्रभू श्री राम जी लंका के लिए भी जाते हैं राम जी तो रोजाना अभिषेक करती हैं एक भी दिन निकलता नहीं है

जिस दिन वह महारुद्र अभिषेक ना करें भगवान श्री कृष्ण नित्य यज्ञ करते हैं रोज हवन करते हैं उनकी जीवनी में मिलता है प्रभु श्री राम जी रोजाना महा रुद्राभिषेक करते हैं रावण को जीतने में भगवान शंकर की ही यह बड़ी अद्भुत कृपा रही थी मैं रोज बोलता रहा हूं और कल भी बोलूंगा और आज भी बोल रहा हूं आप अपने घर में भगवान शिव को स्थान दीजिए भगवान शंकर को जगह दीजिए भगवान शंकर की पूजा करने से उनकी आराधना करने से उन्हें वंदन प्रणाम करने से घर में किसी भी प्रकार की कोई समस्या नहीं रहती ऐसी डुगडुगी बजा करके हमारे ग्रंथ कहते हैं

जो नंदी पर सवार करता है हाथ में त्रिशूल है सर्प जिसके गले मैं कंठ की माला पहने हुए हैं ऐसे भगवान महादेव जिसके ऊपर कृपा कर दे उनके जीवन में किसी भी प्रकार की कभी कोई कमी नहीं रह सकती चंदन से दुर्वा से और दीप से और वेल पत्र से जलधारा शव प्रिया और जल की धारा से भगवान महादेव अति प्रसन्न होते हैं जिनके घर में वंश वृद्धि रुकी हुई होती है वो गौ माता के कच्चे दूध से भगवान शंकर का अभिषेक करते हैं कल मैं निवेदन करूंगा जिनके घर में बच्चे जड़ रूप हैं

बिल्कुल बुद्धि काम नहीं करती तो कच्चे दूध को थोड़ा मीठा करके उसमें थोड़ा बूरा डालिए चीनी डालिए गुड़ डाल लीजिए उसको मीठा करके उस समय उस दूध को मीठा करके भगवान शिव का अभिषेक किया जाता है ऐसे बच्चे इस ग्रंथ में लिखा है गुरुदेव बृहस्पति के समान विद्वान हो जाते हैं यह तो अपने बच्चों के निमित्त सबको ही करना चाहिए

एक बार फिर यह बात मैं रिपीट करूंगा मीठे दूध से कभी यह भी ध्यान रखिए देवी देवताओं के ऊपर कभी भी गर्म दूध नहीं डाला जाता कभी भी गर्म दूध नहीं गर्म दूध उनको कच्चा ही दूध मठ मंदिर में भी आप दूध पहुंचाते हैं तो वहां भी गर्म करके दूध नहीं दूध कच्चा ही भेजा जाता है कभी किसी भंडारे में आप दूध भेजते हैं तो वहां भी
गर्म करके नहीं वहां भी दूध कच्चा ही भेजा जाता है

Exit mobile version