Daily Highlights 365

Pradeep mishra ke patra

pradeep mishra ke patra

चार साल के बच्चे का ब्लड कैंसर कैसे ठीक हुआ –Pradeep mishra ke patra

गुरुजी मेरा नाम ज्योति भूषण भोलाने धूले रोड पोस्टल कॉलोनी 40 गांव की रहने वाली हूं गुरुदेव जिस गांव के भाग्य खुल गए आप शिव महापुराण की कथा करने के लिए आए गुरुदेव मैं इस 40 गांव की रहने वाली हूं मेरा बेटा कार्तिक 4 साल का है

2021 में जनवरी को उसकी तबीयत अचानक खराब हो गई हम उसे छत्रपति संभाजी नगर के हॉस्पिटल में लेकर गए डॉक्टर ने उसका बन मरो किया और बोन मैरो करके तब मालूम पड़ा कि उसको ब्लड कैंसर हो गया है मेरे चार साल के बच्चे को जैसे ही ब्लड कैंसर का सुना तो बहुत हम लोग घबरा गए और उसे तुरंत नासिक के नमो हॉस्पिटल में लेकर गए वहां तीन-तीन महीने में सात बार उसको केमो किया गया साथ में आयुर्वेदिक दवा भी देते रहे लेकिन उससे भी कोई आराम नहीं मिला

उसके कीमो चालू हो गए चार साल के बच्चे के कीमो गुरुदेव बड़ा बड़ा कैंसर का मरीज कीमो नहीं झेल पाता पर मेरा बेटा चार साल का केमो झेल रहा था सात बार उसके केमो हुए आराम नहीं मिला डॉक्टरों ने कहा कि उसके शरीर में सिर्फ एक प्रतिशत खून बचा है और उसकी कोई गारंटी नहीं है तुम इसको घर ले जाओ और घर पर जितनी सेवा कर सकते हो उतनी करो अब इस बच्चे की कोई उम्र भी नहीं लगती

गुरुदेव हम लोग बहुत घबरा गए आप कथा में कहते हो कि एक लोटा जल सारी समस्या का हल होता है आपकी कथा जलगांव में शुरू थी तब हम बच्चे को सीहोर लेकर गए हमने कुबेरेश्वर महादेव का दर्शन किया कंकर शंकर की पूजन करी और एक रुद्राक्ष मांग कर लेकर आए उस दिन हमने आपके मंदिर में जो बड़ी वाली शिला रखी है कंकर शंकर के रूप में जो बड़ी केदार शिला रखी है हमने उस बच्चे को वहां पर सुला दिया

और कह दिया यह बच्चा आज से तुम्हारा है अब तुम जानो तुम्हारा काम जाने क्योंकि मेरे डॉक्टरों ने मना कर दिया कि इसको घर ले जा उसकी उम्र कम है 1 प्रतिशत पर खून बचा है बाकी का पूरा खून इसका ब्लड कैंसर में केच हो गया और बेकार हो गया है यह प्राण छोड़ देगा हमने बच्चे को शिव जी को समर्पित करा गुरुदेव अब हम जो रुद्राक्ष लेकर आए उस रुद्राक्ष को पानी में जलाना उसका आचमन कराना बाबा शंकर का स्मरण करना

मैं बाबा का क्या गुणगान करूं गुरुदेव मैंने दूसरी जांच जब बच्चे की कराना प्रारंभ करा तो धीरे-धीरे मेरे बच्चे के शरीर में रक्त बनना प्रारंभ हुआ और कैंसर समाप्ति पर आया मैं बाबा के चरणों को प्रणाम करने के लिए आई हूं कि मेरे बच्चे की तबीयत अब ठीक है   श्री शिवाय नमस्तुभ्यं 

Exit mobile version