Pradeep mishra ke patra

पेट की गठान में कैंसर कैसे ठीक हुआ महाराज जी के बताए उपाय से जाने जिला लातूर के एक भक्त के पत्र से – Pradeep mishra ke patra 

श्री शिवाय नमस्तुभयम गुरुदेव मेरा नाम सारिका सुरेश पाटिल मेरा गांव बरानापुर जिला लातूर है मेरे पेट में दर्द था दवाखाना गई डॉक्टर ने बोला CT स्कैन कराना पड़ेगा CT स्कैन रिपोर्ट में आया कि मेरे पेट में पानी भर गया है और वहां पर एक गठान बहुत बड़ी हो गई है और वह गठान और पानी की जांच करी गई तो उसमें कैंसर निकला अब एक लीटर पानी उसमें से निकाल लिया गया डॉक्टर ने केवल फोर्थ स्टेज बता दिया गया 

और तीन महीने की गारंटी भी नहीं थी कि तीन महीने जी सकूंगी डॉक्टर से कहा इसका कोई ऑपरेशन हो सकता है तो कहा पानी इतना भर रहा है और इतना ज्यादा फैल चुका है कि इसमे ऑपरेशन भी नहीं हो सकता तब हम बंबई के टाटा और सोलापुर के चार दवाखाने भी गए 

डॉक्टर ने इसका ऑपरेशन करने से मना कर दिया और कहा कि इनकी बस सेवा करो इसमें अब कुछ है नहीं परंतु हमने भी किसी के कहने पर शिवजी का भरोसा करा और बाबा को एक लोटा जल चढ़ाना प्रारंभ करा और एक बेलपत्र चढ़ाकर उसको खाना प्रारंभ करा डॉक्टर ने तीन महीने का समय दिया था और

तीन महीने बाद यह शरीर जाना था सबने आस छोड़ दी थी बाबा भोलेनाथ के सहारे थे गुरुदेव आप कहते हो ना कि उसके सहारे रहना डॉक्टर ने तो बोल दिया था कि इनको घर ले जाओ इसका कोई ऑपरेशन नहीं हो सकता हम रोज शिवजी पर जल चढ़ाते उसको पीते बेलपत्र चबा चबा कर खाते और कुंदकेश्वर महादेव का नाम लेते 

आज मैं बाबा को धन्यवाद करने के लिए आई हूं जब हमारे दो महीने निकल गए हम फिर वापिस जांच कराने के लिए गए तो बाबा की कृपा से जांच नॉर्मल आई और मेरी रिपोर्ट भी अच्छी आई आज मैं बाबा की कृपा से यहां खड़ी हूं और बाबा की कृपा से यहां पहुंची हूं मैं बाबा को धन्यवाद देती हूं श्री शिवाय नमस्तुभयम |

 

Leave a Comment