pradeep mishra ke bhakton ke patra

pradeep mishra ke bhakton ke patra


Pradeep mishra ke bhakton ke patra – प्रदीप मिश्रा के भक्तों के पत्र

पेट में 25 MM की गठान कैसे ठीक हुई महाराज जी के बताये उपाय से जाने इचलकरंजी के एक भक्त के पत्र से –

प्रदीप मिश्रा के भक्तों के पत्र – pradeep mishra ke bhakton ke patr – 

श्री शिवाय नमस्तुभ्यं  मेरा नाम ज्योति पवन पारीक है मैं महाराष्ट्र में इचल करंजी से आई हूं मेरा मोबाइल नंबर य है मेरे पेट में गठान थी डॉक्टरों को दिखाया तो सोनोग्राफी में 22 MM की गठान आई  गुरुदेव 22 MM की गठान चार महीने का कोर्स दवाई करने के बाद वापस जांच कराई तो गठान 25 MM हो गई डॉक्टर ने बोला ऑपरेशन करना पड़ेगा

एक दिन में आस्था चैनल पर शुव महापुराण की कथा देख रही थी उस समय आप गठान का ही एक प्रयोग बता रहे थे मेरे पति मुझसे बोले तू भी एक बार शंकर जी पर जल चढ़ाकर ये वाला प्रयोग कर मैंने शिव जी का नाम लेकर एक लोटा जल चढ़ाना प्रारंभ करा कभी मंदिर नहीं जाती थी पर उस दिन से मैं मंदिर जाना प्रारंभ करा  शिवजी पर चढ़ी हुई बेलपत्र को खाना प्रारंभ करा दो महीने लगातार जल चढ़ाना बेलपत्र लेना खाना

फिर हमने वापस डॉक्टर को दिखाने के लिए जांच कराने के लिए गए तो डॉक्टर ने बोला गठान नहीं है आपकी गठान गल चुकी है हम बाबा को यहां नमन करने के लिए आए हैं गुरुदेव एक बात और कहनी  थी कि बाबा कितनी कृपा करता है गुरुजी मेरी बहन को 11 साल से बच्चे नहीं थे

आपने जो पशुपति व्रत का वर्णन किया सफेद आंकड़े की जड़ का प्रयोग करा बाबा की कृपा से 2023 में उसको एक संतान की प्राप्ति हुई 11 साल के बाद मैं बाबा को यहां नमन करती हूं एक लाइन उन्होंने बहुत अच्छी लिखी है गुरुदेव शिव महापुराण की कथा दुनिया के लोगों के लिए कथा है पर हकीकत में यह स्वयं शंकर का एक स्वरूप है शिव तत्व विराज मान है |


प्रदीप मिश्रा के भक्तों के पत्र


pradeep mishra ke bhakton ke patra – प्रदीप मिश्रा के भक्तों के पत्र |

इकलौता लड़के के मुहं की गठान कैसे ठीक हुआ जाने अमरावती के एक भक्त के पत्र से – Pandit
Pradeep –

श्री शिवाय नमस्तुभ्यम मेरा नाम संगीता साहू है मेरे बेटे का नाम मनीष साहू है उम्र 36 वर्ष है गुरुजी एक लोटे जल का मैं क्या वर्णन करूं इसी साल अप्रैल महीने में मेरे बेटे के मुख के अंदर मुह में वह बहुत धुम्रपान करता था तो उसकी वजह से दाढ के अंदर एक जगह पड़ गई उस जगह के अंदर एक गठान पड़ गई गठान में जखम हो गया डॉक्टर से जांच करवाई पता चला कि बेटे के मुंह में कैंसर हो गया

बेटे के मुख में कैंसर हो गया यह रिपोर्ट सुनकर तो हमारा पूरा परिवार अस्तव्यस्त हो गया गुरुजी मेरे बेटे को पहले ही बचपन में पेलेसिस चुका था जिसकी वजह से उसका एक हाथ और एक पैर ज्यादा काम नहीं करता था एक ही लड़का और दो बेटियां जिनका विवाह हो चुका है हमने उसकी जांच नागपुर के एक अस्पताल में करवाई डॉक्टर साहब का कहना था

कि इसका ऑपरेशन करना पड़ेगा गुरुजी पहले से ही बचपन में पेलेसिस का अटेक आ चुका था तो कैसे हम इसका ऑपरेशन कराते सर की एक नस इसकी दबी हुई है ब्लॉक है ऑपरेशन के बाद इसकी कोई गारंटी नहीं है कि बच्चा ठीक होगा कि नहीं होगा कैंसर भी ऐसा है कि शायद ही ठीक हो बहुत मुश्किल है इसका ऑपरेशन कराइए किसी के कहने पर हमको किसी ने हॉस्पिटल में कहा कि आप शंकर के मदिर जाते हो हमने कहा नहीं लोटा भर जल चढ़ाते हो नहीं सिहोर वाला महाराज है कथा करता है टीवी पर आती है

आस्था चैनल पर कभी सुनना हम डॉक्टर की जांच कराकर ऑपरेशन निकलवा कर हम वापस आ गए और शंकर जी को लोटा भर के जल हमारे बेटे से चढ़ वाया हम चढ़ाए शिवजी का चढ़ा हुआ जल पीना चालू करा पशुपतिनाथ का व्रत किया मैं बाबा को प्रतिदिन निवेदन करती बाबा तेरे भरोसे आई हू श्री शिवाय नमस्तुभ्यम गुरुदेव दो महीने तक दवाइयां भी लेते रहे शिव जी को चढ़ा हुआ जल भी पिलाते रहे बाबा का मैं क्या गुणगान करूं

गुरुदेव सही में शिव शिव है जब दूसरी बार हम जांच कराने के लिए पहुंचे तो डॉक्टर की रिपोर्ट आई जिसके अंतर्गत उनका जो कैंसर की गठन थी वह गल चुकी थी और उनका मुख धीरे-धीरे ठीक हो गया यह शिव कृपा हम बाबा को यहां धन्यवाद करने आए हैं बाबा ने हमको इतनी सारी खुशियां दी है हम बाबा को धन्यवाद देते हैं श्री शिवाय नमस्तुभ्यम | 

NEXT PAGE – PRADEEP MISHRA KE PATRA 


  • pradeep mishra ke bhakton ke patra
  • सफेद आंकड़े की जड़ का उपाय प्रदीप मिश्रा
  • प्रदीप मिश्रा के बेलपत्र के उपाय
  • pradeep mishra pravachan
  •  pandit pradeep mishra
  •  pradeep mishra ki katha
  • pradeep mishra live

Leave a Comment