Site icon Daily Highlights 365

Hemant Soren

Hemant Soren

Hemant Soren अगर गिरफ्तार हुए तो उनकी पत्नी को बनाया जा सकता है मुख्यमंत्री |

झारखंड से आई बड़ी खबर से झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी कहीं ना कहीं अब तय मानी जा रही है ईडी ने तमाम सबूत जुटा लिए हैं और इस बीच एक अहम खबर कि हेमंत सुरेन अगर जेल गए तो उनकी पत्नी कल्पना सुरेन सीएम होंगी हेमंत सुरेन ने सहयोगी दलों की बैठक में यह जानकारी दी है सूत्रों के हवाले से यह खबर आ रही है सभी विधायकों ने हेमंत सुरेन के नेतृत्व में भरोसा दिखाया है हेमंत सुरेन की पत्नी है कल्पना सुरेन आज महागठबंधन के विधायको मंत्रियों की बैठक में सीएम माम जानकारी दी है बुधवार

को ईडी दूसरी बार हेमंत स से पूछताछ करेगी बुधवार दोपहर एक बजे ईडी की टीम सोन से पूछताछ के लिए जाएगी और इस अहम बैठक में यह जानकारी कि अगर वह जेल गए तो उनकी पत्नी कल्पना सोड़ सीएम [संगीत] होंगी और इसी खबर पर मेरे वरिष्ठ सहयोगी मनोरंजन भारती जुड़ हुए हैं तमाम जानकारी के साथ मनोरंजन क्या लग रहा है आपको कि जो बिहार में हमने तस्वीरें देखी थी लालू प्रसाद यादव जेल गए अपनी पत्नी को गद्दी सौंपी कुछ ऐसा ही झारखंड में देखने मिलेगा जी हां आप कह सकते हैं कुछ ऐसा ही देखने को मिलेगा लेकिन यहां पर जो है आज जो बैठक हुई है और उस बैठक में हेमंत सोरेन जो

किसी तरह दिल्ली से पहुंचे ईडी इनको दिल्ली में ढूंढ रही थी लेकिन वो बाय रोड वहां पर पहुंचे गढवा जो जगह है वहां पर उन्होंने झारखंड में एंटर किया और उसके बाद सहयोगी दलों के साथ बैठक में उन्होंने साफ कह दिया कि यदि कल को उनको ईडी गिरफ्तार करके जेल भेज देती है तो कल्पना सुरेद अगली मुख्यमंत्री होगी झारखंड की बाकी लोगों से राय उन्होंने पूछी वहां पर तो सबने कहा कि नहीं किसी को कोई समस्या नहीं है यहां पर मामला थोड़ा इसलिए राबरी देवी से अलग है क्योंकि कल्पना सुरेंद जो है वो पढ़ी लिखी महिला है उड़ीसा के मयूरभंज से आती है हालांकि उनकी उनका जन्म

और उनकी शिक्षा दीक्षा भी राची में ही हुई है एक वो स्कूल भी चलाती हैं वहां पर और और एक ऑर्गेनिक फार्मिंग का एक फार्म भी चलाती हैं तो इस लिहाज से देखा जाए तो भले ही उनका दखल सीधे तौर पर हेमंत सोरेन के डे टू डे जो राजनीतिक गतिविधि है उसमें भले ना हो लेकिन पीछे से वो जरूर उनको सलाह देने का और उनको उनके साथ विचार विमर्श अपनी अपनी बातें अपनी बातें वो हेमंत सरवण को बताती रहती है तो चूंकि वो पढ़ी लिखी महिला है इसलिए किसी ने कोई आपत्ति नहीं जाहिर की और सबसे बड़ी बात है कि मेरी एक कांग्रेस के वरिष्ठ नेता से बात हुई झारखंड में उनका कहना था कि सही

जितने भी सहयोगी दल हैं उनका यह सब उनकी पहली प्रायोरिटी यह है कि किसी भी तरह पर झारखंड की सरकार ना गिरे और इसलिए सबने इसके लिए हां का हां हां कर दिया है तो आप कह सकते हैं कि हम पक्के तौर पर कह सकते हैं कि कल को यदि ईडी हेवन सोरेन को गिरफ्तार कर लेती है जेल भेज देती है तो कल्पना सोरेन झारखंड की मुख्यमंत्री होंगी और सभी सहयोगी दल उनके साथ हैं और झारखंड सरकार को कोई खतरा नहीं है क्योंकि सभी सहयोगी दलों ने ने हेमंत सोरन को यह भरोसा दिलाया है कि किसी भी कीमत पर व झारखंड सरकार को गिरने नहीं देंगे सीआरपीएफ कैंप पर बड़ा नक्सली हमला

हुआ है बीजापुर सुखमा सीमा पर सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई है सिलगेट के टेकल गुड़ा इलाके से यह खबर है बताया जा रहा है कि मुठभेड़ जारी है सुरक्षा बल के तीन जवान शहीद हुए हैं और 14 घायल हैं इस घटना के दौरान हमारा जो तीन जवान है उनमें से दो कोबरा 20 बैटन का और एक सीआरपीएफ 150 वाहिनी का तीन जवानों का शहादत हुई है उन्होंने काफी बदरी से इस उबड़ में लड़ाई लड़ा लेकिन दुर्भाग्य वस तीनों घायल हुआ और घायल के पश्चात उन्होंने स्पॉट में उनका शहादत भी हो गए थे अन्य जो 14 हमारा जवान है जिन्ह स्पिंटर इंजरी और मामली छोट आए थे उन्हें

तत्काल अभी हेलीकॉप्टर के माध्यम से वाट करके जलपुर मेडिकल कॉलेज एम रायपुर में दो अन्य हॉस्पिटल में उनका इलाज की जा रही है बाड़मेर के पूर्व सांसद मानवेंद्र सिंह की गाड़ी हादसे का शिकार हुई इस हादसे में उनकी पत्नी चित्रा सिंह की मौत हो गई है वहीं हादसे में मानवेंद्र सिंह और उनके बेटे घायल हुए हैं यह हादसा अलवर के नोगावान वेंद्र बीजेपी के दिवंगत नेता विदेश मंत्री रहे जसवंत सिंह के बेटे हैं एक के बाद एक गैंगस्टर की हत्या से एनसीआर में हड़कंप मच गया है पहले लॉरेंस बिश्नोई गैंग के शूटर राजन की हरियाणा की यमुना नगर में हत्या और अब लॉरेंस बिश्नोई

गैंग से जुड़े कपिल सागवान उर्फ नंदू गैंग के खासम खास गैंगस्टर सूरज भान उर्फ बालू की फरीदाबाद में गोली मारकर हत्या कर दी गई है सूरज भान अपनी बहन से मिलने फरीदाबाद आया था जहां अज्ञात हमलावरों ने उसकी हत्या कर दी पुलिस दो एंगल पर मामलों की जांच में जुटी है पुलिस सूत्रों के मुताबिक सूरज भान यूएसए में बैठे लॉरेंस बिश्नोई के करीबी कपिल सागवान उर्फ नंदू का खासम खास है फिलहाल मामले की जांच जारी है बीते छ महीने से मराठा आरक्षण आंदोलन की तलवार जो महाराष्ट्र सरकार के ऊपर लटक रही थी वह मैन में वापस तो चली गई है किसी तरह से उन्हें संतुष्ट करने की कोशिश हुई

है लेकिन इस कोशिश में अब यह सवाल उठ रहे हैं कि कहीं बीजेपी का जो ओबीसी वोट है वह खिसके तो नहीं रौनक कुकड़े की मुंबई से यह रिपोर्ट देखिए मराठा समुदाय के लाखों लोगों के सामने मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने दावा किया कि उन्होंने मराठा समाज आरक्षण दिलाने के लिए जो सौगंध ली थी उसे उन्होंने पूरा कर दिया माना जा रहा है कि सीएम एकनाथ शिंदे को जिस रणनीति के तहत बीजेपी ने राज्य का मुख्यमंत्री बनाया था उस पर वह खरे उतरे [संगीत] हैं मराठा समाज को आरक्षण देने की मैंने छत्रपति शिवाजी महाराज की शपथ ली थी वह शपथ पूरी करने का काम मैं कर रहा

[प्रशंसा] हूं शपथ पूर्ण कर काम हा एकनाथ शिंदे करतो है 2022 में जब बीजेपी ने एकनाथ शिंदे को मुख्यमंत्री बनाने का फैसला लिया तो सभी चौक गए कि आखिर 40 विधायकों वाली पार्टी के नेता को क्यों मुख्यमंत्री बनाया जा रहा है जबकि बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी थी उस गठबंधन में 105 सीटें थी बीजेपी के पास तो इसके पीछे कारण यह था कि बीजेपी का नेतृत्व य जानता था कि आगे चलकर मराठा आरक्षण को लेकर फिर से तीव्र आंदोलन हो सकता है उसी तरह का जैसे कि साल 2018 में हुआ था महाराष्ट्र के अलग-अलग ठिकानों पर और कई जगहों पर हिंसा भी हुई थी तो ऐसे

में उन्हें जरूरत थी एक मराठा चेहरे की एक ताकतवर शख्स की जो कि मराठा आरक्षण के आंदोलन को सुलझा सके मराठा को शांत रख सके तो यही सोचते हुए एकनाथ शिंदे को चुना गया था क्योंकि बीजेपी के पास अपना कोई ऐसा बड़ा कद्दावर मराठा नेता नहीं था सितंबर 203 से मराठा आरक्षण आंदोलन सरकार के लिए गले की फास बना हुआ था मनोज जरंगे पाटील के आंदोलन पर पुलिस ने लाठी चार्ज किया उसके बाद महाराष्ट्र के कई इलाकों में हुई हिंसा और आगजनी ने शिंदे सरकार के लिए बड़ी मुसीबत साबित हो रही थी अंतता मराठा को कुणबी प्रमाण पत्र देने के सिलसिले में

मनोज जनांग पाटील की मांग को मानकर सरकार ने आंदोलन को शांत किया सीएम एकनाथ शिंदे के इस फैसले से मराठा समुदाय में तो उनका कद बड़ा हो गया है लेकिन वह कहते हैं ना कि आसमान से गिरे और खजूर में अट के मराठा को पास या अपने पाले में लाने के चक्कर में ओबीसी जो है वो कहीं ना कहीं सरकार से नाराज हो गया है और सरकार में शामिल मंत्री छगन भुजबल भी अब सरकार पर आंख दिखा रहे हैं 35 साल से मैं लड़ रहा हूं और मेरे सामने मैं जब देख रहा हूं कि सब आरक्षण खत्म हो रहा है तो मैं नहीं कहूंगा तो कौन कहेगा और सारे हमारे ओबीसी के अलग-अलग जातियों के जनजातियों के जो लीडर

है कल यहां जमा हो गए थे बिल्कुल कई लोगों के आंखों में तो आंसू आए थे आप क्या करेंगे के सब हाथ से निकल रहा है अब हमने कहा कि भाई चलो ठीक है कम से कम हम जनता के कोर्ट में जाएंगे रैलिया करेंगे ऑब्जेक्शन उठाएंगे जो भारत की संविधान बाबा साहेब अंबेडकर ने जो कानून दिया उसके कानून के तहत हाई कोर्ट सुप्रीम कोर्ट तक लड़ेंगे लेकिन मराठा आंदोलन का सहरा शिंदे के सिर पर बांधा गया तो ओबीसी को संभालने की जिम्मेदारी बीजेपी ने ली यह अंदेशा पहले से ही था कि मराठा को संभालेंगे तो ओबीसी नाराज होगा इसलिए फडणवीस ने खुद को मराठा आंदोलन से दूर रखा और अब वह बोल रहे

हैं कि ओबीसी के हितों का कोई नुकसान सरकार में बीजेपी नहीं होने देंगी अतिशय चांगला सु म हमें ऐसा रास्ता निकालना है जिससे मराठा समाज को भी फायदा हो और साथ ही किसी समाज पर अन्याय ना हो भुजबल जी को चिंता करने की जरूरत नहीं है हमारी सरकार ओबीसी समाज पर अन्याय नहीं होने देगी तो ये है गेम प्लान दो घटकों की सरकार है एक मराठा समुदाय को जोड़ रहा है तो दूसरा ओबीसी को भरोसा दिला रहा है मगर देखना है कि इस तनी हुई रस्सी पर संतुलन कब तक बना रह पाता है यानी 24 की चुनावी लड़ाई में चित भी मेरा और पट भी मेरा मुंबई से कैमरा पर्सन अमित पंवार के साथ रौना कुकड़े

एडीटीवी इंडिया के लिए बजट सत्र से पहले आज सर्वदलीय बैठक में सरकार ने पिछले सत्रों का टकराव टालने का ध्यान रखा बताया कि सांसदों का निलंबन रद्द होगा संसद के बजट सत्र से पहले सर्वदलीय बैठक सरकार की ओर से रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह राजसभा में नेता पीयूष गोयल और संसदीय कार्यमंत्री प्रलाद जोशी शामिल हुए तो वहीं विपक्ष की ओर से कांग्रेस के प्रमोद तिवारी एनसीपी के शरद पवार और सपा के एसटी हसन और टीएमसी के सुदीप बंदोपाध्याय समेत कई नेता शामिल हुए हैं सरकार सुनिश्चित करने की कोशिश में है कि बजट सत्र ठीक से चले पिछले सत्र में

अलग-अलग दिन विपक्ष के 1 स से ज्यादा सांसद निलंबित कर दिए गए थे हम दोनों चेयरमैन और स्पीकर को हमने निवेदन किया है संबंधित प्रिविलेज कमेटी से बातचीत करके उनको सभी जो सस्पेंडेड एमपी तो अंदर आ ही गए है लेकिन जो प्रिविलेज कमिटी को भेजा गया है उनको आप वापस सस्पेंशन वि करके अंदर लेने के लिए सदन में आने के लिए मौका देने के लिए हमने विनंती किया है दोनों ने स्वीकार 1 फरवरी को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमन अंतिम बजट पेश करेंगी विपक्ष सरकार पर संवैधानिक संस्थाओं को चोट पहुंचाने का आरोप लगा रहा है उसका इरादा सत्र के दौरान सारे मुद्दे उठाने का है

भरपूर दुरुपयोग हो रहा है संवैधानिक संस्थाओं ईडी सीबीआई यह जिस तरह दुरुपयोग कर रही है उसका ताजा उदाहरण झारखंड के मुख मंत्री जी के साथ जो कुछ हो रहा है सारा मुख मैंने उठाया है लालू जी के साथ जो हो रहा है वो भी मैंने उठाया है अर्थ मंत्री जो बजट पेश करेंगे फस्ट फरवरी बंगाल के ये इश्यूज को जो हम लोगों ने प्राइम मिनिस्टर तक डेपुटेशन मेमोर एवरीथिंग दिया है उसको बारे में जवाब कर संसद का यह सत्र 9 फरवरी तक चलेगा 17वीं लोकसभा का यह आखिरी सत्र होगा संसद का यह सत्र बेहद छोटा रहेगा पर हंगामे में कोई कटौती नहीं होगी दोनों

पक्ष के अपने-अपने दावे हैं चुनाव सामने है लिहाजा कोई भी पक्ष अपनी बात रखने से नहीं चुके यही वजह है कि संसद का यह सत्र भी हंगामेदार रहने के पूरे आसार है नई दिल्ली से राजीव रंजन एनडीटीवी इंडिया उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोयडा प्राधिकरण के दफ्तर के बाहर सैकड़ों किसान मार्च करते हुए पहुंचे किसानों ने कहा कि जब तक उनकी मांगे नहीं मानी जाती वो यही प्रदर्शन करते रहेंगे नहीं चलेगी नहीं चलेगी सैकड़ों किसान फिर ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के दफ्तर पर जम गए हैं मांग वही पुरानी है जिसका कोई समाधान प्रशासन नहीं निकाल रहा है एक समान मुआवजा और बसाई जा

रही रिहायशी बस्तियों में 10 फीदी जमीन मांगे हमारी आबादी छोड़ी जाए और हमको 10 पर दिया जाना चाहिए 4 पर दि जो किसानों को मुआवजे के योज में 10 पर मिलता था उसमें कुछ किसानों को % दे दिया कुछ किसानों को 10 पर दे दिया लेकिन अभी 4 पर हमें नहीं दिया अथॉरिटी ने यह होगा कब से कम 15 16 साल हो गई सर लड़ते लड़ते हमें 15 16 साल हां जब से दिया ही ना हमें अब तक तब से नहीं दिया नहीं दिया कड़ी ठंड के बावजूद प्रदर्शन में बड़ी संख्या में महिलाएं भी शरीक हैं इस बार यह सब लोग मांगे पूरी हुए बिना हटने को तैयार नहीं अभी पीछे भी हमने

124 दिन की लड़ाई लड़ी उसमें ये तय हुआ था कि 10 पर प्लाट हमें देंगे लेकिन अभी तक भी हमारा जो वादा किया था इन्होंने हमारे साथ में व पूरा नहीं किया जब तक यह प्रॉब्लम हमारी हल नहीं होती है तब तक हम यहीं पर रहेंगे और तभी घर वापस जाएंगे जब यह हमारी प्रॉब्लम हल हो जाएगी पिछले साल सितंबर में प्राधिकरण ने किसानों के साथ समझौता करते हुए उनकी मांगों को पूरा करने का वादा किया था लेकिन वादा पूरा नहीं होने पर किसान एक बार फिर सड़कों पर आने को मजबूर हुए हैं अश्विनी कुमार सिंह एनडीटीवी इंडिया के लिए फिल्म हनुमान ने किया दुनिया भर में 250 करोड़ का कारोबार

बताएंगे आपको यह पूरी खबर एक ब्रेक के बाद आप बने रहिए सिटी सेंटर शो के साथ [संगीत] चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया ने राजघाट जाकर महात्मा गांधी की पुण्य तिथि पर समाधि पर श्रद्धांजलि अर्पित की इसके बाद उन्होंने कहा कि बापू के संदेश ना केवल भारत के लिए बल्कि पूरे संसार के लिए हैं उन्होंने कहा कि हम देश के लिए जो काम करते हैं उसमें गांधी जी की आशाएं हैं देखिए गांधी जी के जीवन का संदेश ना ही केवल भारत के लिए इंपोर्टेंट है महत्त्वपूर्ण है पूरे संसार के लिए आज की पीढ़ी के लिए नहीं पर पिछली पीढ़ी के लिए आज की पीढ़ी के लिए आने वाले कल के लिए उनके जीवन का

संदेश हर रोज हमें याद ध्यान में रखना चाहिए मुझे लगता है मैं चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया के नाते जो हम कार्य करते हैं देश की सेवा में वो कार्य करते हुए हर रोज गांधी जी की जो आशाएं हैं हमारे देश के प्रति उसको हम उस उद्देश्य को आगे रख के हम काम करते हैं

 

Exit mobile version