Daily Highlights 365

devi pratibha ji ke prabachan

devi pratibha ke prabachan

घर की रसोई में यह तीन काम कभी भूल कर भी ना करें प्रत्येक घर की माताएं ध्यान से सुने –devi pratibha ji ke prabachan

रसोई घर में घर की हर एक माताओं को यह तीन बात का विशेष ध्यान देना चाहिए देखिए आपके घर में आज कल हमारे घर में काम करने वाले बहुत सारे लगे रहते हैं लेकिन सबसे यहां नहीं किसी के यहां घर की माताएं कार्य नहीं करती तो शास्त्र ने कहा यह जो तीन कार्य है घर की नारी को घर की लक्ष्मी को स्वयं कर लेना चाहिए कौन-कौन से तीन कार्य रहे हैं

आप अगर घर की बहु है घर की लक्ष्मी है घर की माताएं नारियां है तो जरूर इस बात का विशेष ध्यान दें अगर आप इस नियम का इस स्थिति नियम का पालन करते हैं तो लक्ष्मी आपके घर में हमेशा निवास करेंगी कौन से तीन कार्य हैं देखिए घर में आपके बनाने वाले रसोईघर में भोजन बनाने वाले अपने लगा कर रखा है कोई बात नहीं है कि रोटी चाय कोई भी बना ले लेकिन दाल सब्जी भाजी घर की माताओं को घर की बहुओं को ही बनाना चाहिए यह बात का विशेष ध्यान दीजिए

और दूसरी बात कि घर में जब भी दूध चाय, चाय पैकेट से आ रहा हो थैला से आ रहा वह तल से आ रहा हो जब बाहर से दूध आए तो सबसे पहले हाथ में घर की बहू को घर की नारियों को माताओं को दूध अपने हाथ में लेना चाहिए क्योंकि शास्त्र की नीति है दूध हाथ झेले तो पुत्र पालना झूले बहुत अच्छी बात शास्त्र ने बताया घर की माताओं को ही दूध पहले हाथ में लेना चाहिए और उसके बाद कोई भी उसको गर्म करें अच्छे से रखें गर्म कर सकते हैं

दूसरों को दे सकता है लेकिन सबसे पहले कि दूध माता को ही कर कि नारियों को ही अपने हाथ में लेना चाहिए ऐसा करने से क्या होता है ऐसा करने से अन्नपूर्णा माता आपसे प्रसन्न होती है आप सबको जानकारी है जब हम नया घर बनाते हैं वास्तु पूजा करते हैं तो रसोई घर में सबसे पहले गैस जलाकर के दूध को ही चढ़ाया जाता है है और दूध को हम गैस मै चढ़ाते हैं इसलिए लक्ष्मी दूध देने वाली है इसलिए दूध सबसे पहले माता को ही घर की बहूओ को ही ले लेना चाहिए

और तीसरी वात हैं रसोई घर में हर माताएं जो भी इस पत्र को पढ़ रहे हैं अवश्य कार्य आज ही से करना प्रारंभ करें आपके घर में आरो है रसोई में फिल्टर का पानी पीते है नल लगा हुआ है वह पूर्व पहले की तरह जमाना नहीं रहा कि मटका में भर के लाते थे वह दूर कुएं में से पानी लिया है सिर पर रखकर वह मटका और रसोई में रख लें और ठंडा जल पिए अब तो फ्रिज में बोतल भर भर के पानी पीते हैं ठंडा पानी के लिए पहले हर घर में मटका हुआ करता था लेकिन आज भी आप नियम बनाइए कि हमारे घर में हमारे रसोई में फूल फैसलिटी है

सुंदर व्यवस्थाएं फिर भी एक छोटा सा मिट्टी का मटका रसोई में होना अतिआवश्यक बहुत जरूरी है क्योंकि मटका जहां रखते हैं वह हमारे पितरों का स्थान कहा गया है और कोशिश यह करें कि कभी भी व मटका खाली ना हो अगर मटका खाली पड़ जाए तो हमारे घर के पितृ हमसे रुष्ट हो जाएंगे और श्राप देंगे अगर पितृ रुष्ट हो जाते हैं तो हमें बहुत बड़े संकट बहुत बड़े दुख का सामना करना पड़ता है

कभी भी मटका को खाली ना होने दे आधा से कम जल कभी न होने पर पितरों का स्थान है कोशिश करें घी का दीपक रोज मटका के सामने जला दें ऐसा करने से लक्ष्मी तो खुश हो ही जाएंगे पर आपके पितर भी आप से खुश होकर के प्रसन्न होकर के आशीर्वाद देते रहेंगे और पितृ खुश हो गए लक्ष्मी खुश हो गई तो घर में बरकत ही बरकत है घर में खुशियां ही खुशियां प्यार से बोल दीजिए ना

Radhe Radhe

Exit mobile version