हाथ की गठान में कैंसर कैसे ठीक हुआ महाराज जी के द्वारा बताये उपाय से जाने अकोला के पत्र से – Pradeep mishra ke patra –
बाबा के चरणों में दंडवत कोटि कोटि प्रणाम मेरा नाम सो दीपाली नरेंद्र सुरके मुकाम पोस्ट सस्ती तहसील पातुर जिला अकोला एक लोटा जल और एक बेलपत्र का क्या गुरुदेव वर्णन करूं मैं मेरे भाई मनोज हरि भाऊ भाल तिलक मुकाम पोस्ट जिला अकोला महाराष्ट्र इनको बगल में एक गठान हो गई थी 25 \0 5 \ 2022 को अकोला के ओजोन हॉस्पिटल में उनका ट्रीटमेंट किया गया
रिपोर्ट में कुछ भी नहीं रहा फिर वापस भैया घर आ गए कुछ दिन बाद वो गठान इतनी बढ़ गई कि पूरा हाथ सूझ गया हाथ बहुत एक हाथ 15 किलो का हो गया इतनी बड़ी
गठान हो गई तब तकलीफ बढ़ गई हम उनको सेवा ग्राम कस्तूरबा गांधी हॉस्पिटल में लेकर गए वहां गांठ का जांच कराया तो जांच में मालूम पड़ा कि उनको कैंसर हो चुका है और कैंसर का प्रमाण इतना बड़ा था
कि वह फोर्थ स्टेज का कैंसर था ड को भी समझ में नहीं आ रहा था कि करें क्या अब करना क्या है डॉक्टरों को उन्होंने दवाइयां देना प्रारंभ करी और उन्होंने कहा कि ऑपरेशन और कीमो यह सब चीजों का क्रम रहेगा तब हमारी एक परिचित ने कहा कि
आप शिव महापुराण की कथा सुनना प्रारंभ करो एक लोटा जल एक बेलपत्र का जो वर्णन है गुरुदेव वो गलत नहीं है डॉक्टर अपना इलाज कर रहे थे हमने
शिवजी पर जल चढ़ाना प्रारंभ करा जल लाकर अपने भाई को देना प्रारंभ करा एक बेल पत्री हम चढ़ी हुई शिवजी की चढ़ी बेल पत्री हमारे भाई को देने लगे और उसको खिलाना प्रारंभ करा अब हमारा मन नहीं था कि हम इस
हॉस्पिटल में दिखाएं हम उनको नासिक लेकर गए और नासिक के हॉस्पिटल में जब उनकी जांच कराना प्रारंभ करी तो बाबा की कृपा से सारी रिपोर्ट नील आ गई और हमारे भाई को कैंसर नहीं निकला यह शिव की कृपा है | श्री शिवाय नमस्तुभ्यं बैठिए हर हर महादेव |
Pradeep midhra ke patra
एक लोटा जल के उपाय से कैसे कैंसर ठीक हुआ जाने जिला हिंगोली की रहने वाली एक भक्त के पत्र से – परम पूज्य पंडित प्रदीप जी मिश्रा |
श्री शिवाय नमस्तुभ्यं मेरा नाम वनीता उन्हाले गांव दंड गांव तालुका कलमनवी जिला हिंगोली मोबाइल नंबर ये है गुरुजी एक लोटे जल का मैं क्या वर्णन करूं भोले बाबा ने मेरी बिगड़ी बना दी गुरुदेव मुझे कैंसर था डॉक्टर के हिसाब से फोर्थ स्टेज का कैंसर डॉक्टर का ट्रीटमेंट चालू था पूरी आहार नली मेरी निकाल दी गई आहार नली निकाली मेरा ऑपरेशन हो गया बहुत तकलीफ में थी
गुरुदेव हमने पूरा पैसा कैंसर हॉस्पिटल में लगा दिया पर हमारा इलाज चलते चलते समय हो गया पर आराम नहीं लगा गुरुदेव डॉक्टर के हिसाब से मात्र 15 दिन का समय था उसके बाद मेरा जीवन नहीं था क्योंकि मेरा शरीर इतना गल चुका था
मैं पूर्ण तरह से बेकार हो चुकी थी मेरी सहेली ने मुझसे कहा क्यों घबराती है शंकर पर विश्वास कर सिहोर वाला महाराज कहता है शंकर पर चढ़ाया हुआ जल अमृत का काम करता है तू एक काम कर आहार नली निकल गई ना कोई बात नहीं शिवजी पर एक लोटा जल चढ़ाना चालू कर एक बेल पत्री को पीस कर आहार नली भले चली गई हो उसको चाटना प्रारंभ कर
मैंने अपनी सहेली के कहने पर गुरुजी कथा सुनना प्रारंभ कर मंदिर बहुत दूर था मैं चल नहीं पाती थी क्योंकि कमजोरी इतनी ज्यादा थी कैंसर की थोड़ी दूर चलकर रुक जाती थी फिर थोड़ी दूर चलती फिर रुक जाती और आखिरी में मैंने शंकर भगवान को जल चढ़ाया वो जल पीना प्रारंभ करा थोड़े दिन तक तो मैं मंदिर गई
क्योंकि मेरे शरीर में दम नहीं थी गुरुदेव फिर मेरे परिवार के लोग मुझे जल लाकर देने लगे मेरी सहेली मुझे शिवजी का चढ़ा हुआ जल लाकर देने लगी और बाबा का मैं क्या गुणगान करूं गुरुदेव हमने दूसरी बार जब वापस कैंसर हॉस्पिटल में ले जाकर जांच कराई सीटी स्कैन कराया तो डॉक्टर के हिसाब से मेरी पूरी रिपोर्ट नॉर्मल आ गई और मेरा कैंसर समाप्त हुआ मैं बाबा को यहां प्रणाम करने के लिए आइहु |